19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यालय में कई अधिकारी के अनुपस्थित रहने का छाया रहा मुद्दा

कार्यालय में कई अधिकारी के अनुपस्थित रहने का छाया रहा मुद्दा

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गहमा गहमी के साथ संपन्न सलखुआ. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल ने की व संचालन बीडीओ सह सचिव मधु कुमारी ने किया. बैठक में प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया. बैठक में अधिकांश अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में आने वाली बाधा को त्वरित समाधान का निर्णय लिया गया. बैठक में अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी को अंचल कार्यालय में समय नहीं देने का मुद्दा छाया रहा. इस मुद्दा को उठाते बीस सूत्री अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल ने कहा कि अंचलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से कार्यालय में समय नहीं देते हैं. जिससे आमलोगों की परेशानी बढ़ रही है. दूर दर्ज से आए रैयतों को वापस जाना पड़ता है. कई रैयत अपने जमीन के दाखिल खारिज के लिए महीनों से कार्यालय का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं. वही अध्यक्ष एवं प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत के कचौत से अतिक्रमण हटाने के बाद पीड़ित परिवारों को बास पर्चा मुहैया कराने के नाम पर कर्मचारी पर मनमानी कर राशि उगाही करने का आरोप लगाया. जिसे अन्य सदस्यों द्वारा भी समर्थन किया गया. सदस्य जैनेंद्र कुमार उर्फ विरेंद्र यादव ने सलखुआ पंचायत में मनरेगा योजना के तहत मेड़ बंधन योजना की सूची उपलब्ध कराने, मख्य सड़क से अस्पताल तक सड़क निर्माण एवं अस्पताल में एमबीबीएस जेनरल फिजिशियन, सर्जन, महिला चिकित्सक, ड्रेसर की प्रतिनियुक्ति की सदन में मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रणवीर यादव कहा कि पदाधिकारियों की मनमानी से जनता परेशान है. सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति में सुस्ती पर सदन में आवाज उठाया. प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली, सरकारी मुद्रा लोन, उज्ज्वला योजना शामिल थीं. साथ ही बाल विकास परियोजना, पशुपालन विकास और सांख्यिकी विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी प्रश्न उठाया गया. इसी तरह अन्य सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की. इस मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, थानाध्यक्ष विशाल कुमार, आरओ सचिन आनंद, बीपीएम पवन कुमार, राजद नेता रतिलाल यादव, सदस्य मिथिलेश भगत, पिंटू कुमार, तकी अहमद, रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य मेराज आलम, अनिल सादा, व्यापार मंडल प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel