सहरसा बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अपने किए हुए दो महीने से कार्य का वेतन होली जैसे पर्व पर भी नहीं मिलना बहुत ही चिंता का विषय है. शिक्षक वेतन के लिए परेशान हैं. जबकि शिक्षक अपने मनोयोग से शिक्षा प्रदान करते हैं. फिर भी समय से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाता है. जिला उपाध्यक्ष सुरंजन कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक ने लोन ले रखा है एवं होली जैसे महान पर्व में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना काफी निंदनीय है. एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है. शिक्षक रोज समय से हाजिरी बनाते हैं एवं अपने मनोयोग से बच्चों को पढ़ाते हैं. इसके बावजूद भी होली जैसे पर्व में शिक्षकों का जीओभी से भुगतान होने वाले शिक्षकों का भी वेतन एवं विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है जो घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि स्थापना कार्यालय द्वारा शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया के कारण शिक्षकों का समय से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. ना ही शिक्षकों का एचआरएमएस ऑन वोटिंग हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है