सहरसा. भाजपा के जिला सह कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया. मंत्री को उन्होंने जिले के सभी मठ, मंदिरों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. अध्यक्ष ने आगामी 18 सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित मठ, मंदिरों के पुजारियों, महंत ,न्यासधारियों के सम्मेलन पर चर्चा कर जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों की लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि समाज सुधार और शिक्षा के केंद्र बनेंगे. मठ एवं मंदिर जिससे आध्यात्मिक और सामाजिक एकता को मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

