18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरके सिंह बने जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष व रोशन सिंह धोनी सचिव

आरके सिंह बने जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष व रोशन सिंह धोनी सचिव

सहरसा . श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट के सभा कक्ष में गुरुवार को जिला एथलेटिक्स संघ कचुनाव संपन्न हुआ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसकी अधिसूचना 29 जनवरी को दी गयी थी. जिसमें 15 से 25 फरवरी तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन भरने का समय तय किया गया था. जिसके लिए अधिवक्ता सुदीप कुमार सुमन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. जबकि उनके साथ तीन अधिवक्ताओं को जुड़ी मेंबर बनाया गया था. जिसमें बादल कुमार, भानु मिश्रा एवं सुमन कुमार झा शामिल थे. 27 फरवरी को सभी कागजातों की स्क्रूटनी का दिन था एवं 29 फरवरी तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी. कुल सात पदों के लिए 25 फरवरी तक नौ लोगों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. अध्यक्ष पद एकल के लिए रविंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद प्रथम के लिए मो सैयद समी अहमद व अमन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए रोहित राज एवं शब्बीर अख्तर ने पर्चा दाखिल किया. सचिव पद एकल के लिए रोशन कुमार सिंह धोनी ने पर्चा दाखिल किया. संयुक्त सचिव एकल पद के लिए नीतीश कुमार मिश्रा, आकाश भारद्वाज एवं राहुल सिंह ने पर्चा दाखिल किया. कोषाध्यक्ष पद एकल के लिए विप्लव रंजन ने पर्चा दाखिल किया. 27 फरवरी को स्क्रूटनी के दौरान सभी आवेदकों का कागजात सही पाया गया. दो मार्च तक अमन कुमार सिंह ने उपाध्यक्ष पद से, आकाश भारद्वाज एवं राहुल सिंह ने संयुक्त सचिव पद से अपना नामांकन वापस ले लिया. इस प्रकार सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी रह गए. गुरुवार को चुनाव के दौरान जिला खेल संघ की तरफ से स्थानीय पर्यवेक्षक के रूप में जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा एवं बिहार एथलेटिक्स संघ की तरफ से प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक दीपक कुमार दीप, नोडल पदाधिकारी अधिवक्ता सुदीप कुमार सुमन, ज्यूरी मेंबर बादल कुमार, भानु कुमार मिश्रा एवं सुमन कुमार झा की उपस्थिति में जिला एथलेटिक संघ के कुल 24 सदस्यों में से 21 सदस्य की उपस्थिति में शांतिपूर्वक जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर सैयद शमी अहमद एवं रोहित राज, सचिव पद पर रोशन कुमार सिंह धोनी, संयुक्त सचिव पद पर नीतीश कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर विप्लव रंजन निर्विरोध निर्वाचित किये गये. इन सभी निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल अगले तीन वर्षों के लिए मान्य होगा. इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्य के रूप में निर्वाचित सदस्यों के अलावे अखिलेश कुमार सिंह टूटू, दर्शन कुमार गुड्डू, दीपक कुमार, चंदन कुमार, आकाश भारद्वाज, शब्बीर अख्तर, कुणाल चौधरी, राहुल सिंह, रणवीर सिंह राजा, अमित मंडल, धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन, रूपेश कामत, शिवेंद्र नारायण सिंह डूम डूम, अमन कुमार सिंह, अंशु मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. नवनियुक्त जिला एथलेटिक्स संघ जिलाध्यक्ष सह नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट के फाउंडर आरके सिंह ने कहा कि उन्हें जिस आशा एवं विश्वास के साथ जिले के खेल से जुड़े सदस्यों ने विभिन्न खेल संघ के सदस्यों व खिलाड़ियों ने जिला एथलेटिक्स संघ का अध्यक्ष पद सुशोभित किया है. वे सभी जिले वासियों को यह आशा एवं विश्वास दिलाते हैं कि आगामी दिनों में जिले में सरकारी स्तर के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी एथलेटिक्स खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अन्य खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित करने का भरपूर प्रयास करेंगे. गरीब एवं दक्ष खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से मदद कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का भी भरपूर प्रयास करेंगे एवं जिले में भी राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तरीय एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों को भी आयोजित कराने का प्रयास करेंगे. जिला खेल संघ सह जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि निश्चित रूप से नई कमेटी जिले में एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों के विकास की नई नींव रखेगी एवं आगे आने वाले दिनों में खेल का निश्चित रूपेण विकास होगा. साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष के सानिध्य में कई बड़े से बड़े राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. फोटो – सहरसा 07- संघ के चयनित अध्यक्ष व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel