12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन मई को होने वाली रैली को लेकर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की हुई बैठक

तीन मई को होने वाली रैली को लेकर राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की हुई बैठक

रैली में जिले से एक हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग सहरसा . बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ विशाल रैली की तैयारी को लेकर रविवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय निषाद की अध्यक्षता में मत्स्यगंधा रिसोर्ट में बैठक की गयी. बैठक में आगामी तीन मई को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाली विशाल रैली पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला से एक हजार से अधिक अतिपिछड़ों की रैली में भागीदारी का निर्णय लिया गया. बैठक की समीक्षा करते प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी ने कहा कि रैली को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. आजादी के बाद अतिपिछड़ों के बीच राजनीतिक चेतना स्वर व अधिकार देने का कार्य सामाजिक न्याय के आंदोलन के माध्यम से लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने के बाद मिला. जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को मजबूती प्रदान करने के लिए लालू प्रसाद यादव ने अतिपिछड़ों के आरक्षण को 12 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत किया. वहीं राबड़ी देवी ने आरक्षण के सीमा को 14 प्रतिशत तक से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना कर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय करते महागठबंधन के अल्प 17 महीना की सरकार में आरक्षण की सीमा 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया. इसको नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा. लेकिन केंद्र सरकार ने इस मामले में कोताही बरती एवं कानूनी प्रकरण में फंसा कर इसे लटका दिया. इसलिए अति पिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली के माध्यम से हमें केंद्र की सरकार एवं बिहार की डबल इंजन सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में बदलना है. इसलिए सभी लोग बड़ी संख्या में पटना पहुंचे. पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते कहा कि सहरसा से बड़ी संख्या में पटना पहुंचकर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करें. जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर हुसैन ने कहा कि सहरसा समाजवादियों की धरती रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी सरकार बनाने के लिए अति पिछड़ों की बड़ी भागीदारी होगी. प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया ने कहा कि 17 महिनों के महागठबंधन सरकार में प्रतिपक्ष के नेता व तत्कालीन उप मुख्यमंत्री के अगुआई में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गयी एवं तीन लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन करायी गयी. भाजपा आरक्षण विरोधी एवं बाबा साहेब के विचारों के खिलाफ है. बढ़ाई गयी आरक्षण पर विराम लगा दिया. सामंतवादी ताकतें ऐसा नहीं चाहती कि दलित अति पिछड़ा का उत्थान हो. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी को मौका दीजिएगा. सरकार बनी तो अति पिछड़ा दलित सहित हाशिए के लोगों को जमीन के लिए पैसा, घर के लिए पैसा एवं रोजगार के लिए सहायता दी जायेगी. माताओं-बहनों को 25 सौ रुपये प्रति माह, विधवा व वृद्धा पेंशन 15 सौ रुपये दी जायेगी. पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर एवं दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी. राजद नेता के जनहित के बुलंद इरादे व संकल्प को ताकत देने के लिए पटना में जमा हों. प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि थके हुए मुख्यमंत्री से बिहार अब चलने वाला नहीं है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दल के सभी साथी अभी से लग जाएं. बड़ी संख्या में पटना चले. बैठक में महिषी के पूर्व प्रत्याशी गौतम कृष्ण, तेज नारायण यादव, प्रदेश सचिव वीरेंद्र शेखर पासवान, भुपेंद्र यादव, नाथेश्वर यादव, तंजीम अहमद, कृष्ण मोहन चौधरी, भीम कुमार भारती, प्रो गीता यादव, पवन शर्मा, मनोज यादव, मुकेश यादव, भवेश कुमार सिंह, प्रीतम गुप्ता, मो अख्तर हुसैन, टुनटुन शर्मा, अमित कुमार बबलू, विवेक कुमार रिंकू, अनिल कुमार साहनी, सोनू पासवान, पवन शाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel