सहरसा.चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात शहर के दर्जनों लॉज में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लॉज में रह रहे छात्रों के कमरे व सामान की तलाशी ली. उसके बाद छात्रों से जानकारी लेते पुलिस ने कहा कि यदि किसी भी तरह का कोई संदिग्ध लगे या कोई घटना घटित हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें. छापेमारी के दौरान सदर थाना के अधिकारी पुनि प्रभाकर भारती, टीओपी 1 के प्रभारी विक्की रविदास, टीओपी 2 के प्रभारी सनोज वर्मा एवं सदर थाना के पुलिस बल सहित चुनाव के लिए आए विशेष बल के जवान शामिल थे.
बाइक सवार दो युवक को लोडेड देसी पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार
सलखुआ.सलखुआ थाना के माठा मोड़ पर गुरुवार के पूर्वाह्न एक बाइक पर दो युवक को लोडेड देसी पिस्तौल के साथ डायल 112 के द्वारा हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि डायल 112 के अधिकारी द्वारा शंका के आधार पर माठा मोड़ पर बाइक से जा रहे दो युवक को रोक तलाशी ली. जिसमे एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ. उस पिस्टल के मैगजीन में एक जिंदा कारतूस पाया गया. नाम पूछने पर मिथिलेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता लखन राम व दूसरे ने संतोष कुमार उम्र 21वर्ष, पिता वीरेन्द्र राम, ग्राम नारियार थाना सदर सहरसा बताया. पूछे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया एवं पिस्टल के कागजात प्रस्तुत नंही किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है