नवहट्टा. बाबा राज राजेश्वर स्थान शाहिडीह नवहट्टा में आगामी एक सितंबर को होने वाले श्रावणी महोत्सव मेला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. युवाओं व ग्रामीणों में इस महोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से इस बार एक दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर इंडियन आइडल फेम सौम्या मिश्रा अपनी मधुर आवाज से सुरों का जादू बिखेरेंगी. वहीं 108 फीट लंबी भव्य कांवर यात्रा को लेकर भी व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गयी है. वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद व मंदिर समिति सदस्य अरुणेश कुमार सिंह उर्फ सोना सिंह, अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह, प्रणव सिंह व राज सिंह चंपू स्वयं तैयारियों में जुटे हैं. जिससे किसी भी कांवरिये या श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. भंडारा, प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही पूरे क्षेत्र के ग्रामीण इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं. यह महोत्सव एवं कांवर यात्रा ना केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है. बल्कि सामाजिक एकजुटता एवं सांस्कृतिक समृद्धि का भी संदेश देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

