गांव में चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि पर कर रहे थे दावा सोनवर्षाराज बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदराम गांव में चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि का दावा करने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. इस दौरान सीओ सौरभ कुमार ने दोनों पक्षों को भूमि विवाद से संबंधित आवश्यक सलाह देते हुए तत्काल उक्त भूमि के स्वरूप में किसी तरह का बदलाव नही किये जाने निर्देश दिया. मालूम हो कि एक पक्ष उक्त भूमि को पूर्व में बबुजन बलदेव माध्यमिक विद्यालय के नाम से दान की जमीन बताते हुए उक्त जमीन का वर्षो से चरागहा के रूप में इस्तेमाल करने का दावा किया जा रहा था. एक पक्ष के लोगो का आरोप था कि विद्यालय के नाम दान दी गयी जमीन को वर्षो पूर्व सर्वे के दौरान कानूनगो व सर्वे अधिकारियों द्वारा बदल दिया गया. जबकि दूसरे पक्ष उक्त भूमि को कब्रिस्तान की भूमि का दावा करते हुए उक्त भूमि का सीमांकन कराने की बात कह रहे थे. जिसके बाद सीओ सौरभ कुमार ने सीमांकन को लेकर जिले से आदेश लाने का सुझाव दिया. जबकि एक पक्ष को संबंधित कागजात के साथ सक्षम न्यायालय में जाने का सुझाव दिया. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार के अलावा जनप्रतिनिधिगण व दोनों पक्षो के लोग मौजूद थे. सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि दोनो पक्षो में सुलह करा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है