11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदों के अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम व बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए है प्रेरणा स्रोतः महापौर

राष्ट्रप्रेम व बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए है प्रेरणा स्रोतः महापौर

भारत छोड़ो आंदोलन में प्राणों की आहुति देने वाले जिले के छह वीर सपूतों को दी गयी श्रद्धांजलि सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के चांदनी चौक रेलवे स्टेशन के निकट अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में अपने सीने पर गोली खाकर भारत माता की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जिले के छह वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहीद केदार नाथ तिवारी नरियार, शहीद कालेश्वर मंडल बलहा, शहीद भोला ठाकुर चैनपुर, शहीद हीराकांत झा बनगांव, शहीद पुलकित कामत बनगांव, शहीद धीरो राय एकाढ़ के बलिदान दिवस पर नगर निगम के शहीद चौक स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महापौर बैन प्रिया ने अपने पुरखों की शहादत को नमन किया व श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शहीदों का अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम एवं बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ऐसे वीर सपूतों के त्याग से ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ एवं हम गर्व से स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार की आवश्यकता बताई. इस पर महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में इसे पास करा लिया गया है. बहुत जल्द नक्शा बनवाकर इसका जीर्णोद्धार होगा. जिससे आने वाले समय में नयी पीढ़ी के नौजवान इन शहीदों के बलिदान से प्रेरणा ले सके. कार्यक्रम का संचालन बजरंग गुप्ता ने किया. मौके पर माधव झा, शशिधर ठाकुर, सुमन समाज, पारस झा, मदन तिवारी, दिलीप राय, गौतम भगत, पार्षद विनय ठाकुर, राजकुमार मिश्रा, डॉ सिंहजी, सोनू, अंशु झा, अंशु मिश्रा, शंकर चौधरी, कुश कुमार मोदी, मनीष चौधरी, रंजीत दास, जयप्रकाश दास, अरुण जायसवाल, राजेश वर्मा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel