13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठित समाज ही एक सभ्य व अनुशासित समाज के निर्माण में सहायक

संगठित समाज ही एक सभ्य व अनुशासित समाज के निर्माण में सहायक

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा सहरसा . राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक नवहट्टा प्रखंड के एकाढ गांव में संगठनात्मक सह सहयोगात्मक विचार गोष्ठी के तहत जीवेंद्र राय की अध्यक्षता व साजन ठाकुर के संचालन में भगवान श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी. महासभा जिला प्रभारी आशुतोष राय उर्फ भगवान राय, जिला सहायक प्रभारी अंशु मिश्रा, अंशु झा व जिला समन्वय समिति सदस्य चिरंजीव कुमार झा की उपस्थिति में सभी ग्रामीणों ने ग्रामीण इकाई के गठन पर विचार विमर्श किया. मौजूद ग्राम पंचायत के मुखिया विभुति ठाकुर, वरिष्ठ ग्रामीण ताराकांत ठाकुर, विमलकांत झा, शंभुनाथ राय, देवचंद्र मिश्रा ने ब्राह्मण महासभा द्वारा ग्रामीण स्तर पर संगठन के महत्व एवं गांव-गांव में आयोजित इस संगठनात्मक सह सहयोगात्मक विचार गोष्ठी को समाज के लिए एक साकारात्मक पहल बताते वर्तमान समय में समाज के दिशा व दशा पर अपने विचार रखे. बैठक में महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रमंडल प्रभारी शैलेश कुमार झा ने कहा कि संगठित समाज ही एक सभ्य एवं अनुशासित समाज के निर्माण में सहायक हो सकता है. जिसे देखते राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ग्रामीण स्तर पर संगठन के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है. बैठक में बम शंकर झा, सोनू मिश्रा, सत्यम कुमार, निमिष कुमार राय, अनुज कुमार मिश्रा, सुभाष राय, आलोक राय, रोशन कुमार राय, सत्यम झा, श्रीकांत झास विनोद मिश्र, जितेंद्र झा, आदित्य नाथ मिश्र, देव शंकर राय, चंद्र मोहन ठाकुर, कुमुद राय, राजू राय, राघव कुमार राय, हरिओम कश्यप, प्रांशु कुमार राय, चमन कुमार झा, आयुष राय, सनी कुमार झा, सूरज झा, त्रिपुरारी कुमार झा, उत्पल कांत राय, धीरेंद्र झा, अरविंद राय, प्रवीण झा, दिवाकर झा, संतोष कुमार सहित अन्य लोगों ने सर्वसम्मति से आगामी 30 मार्च को फिर से बैठक आयोजन का प्रस्ताव पारित कर बैठक की सारी जिम्मेदारी सुभाष चंद्र राय एवं रजनीकांत प्रियदर्शी को सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel