मछली मारने निकले व्यक्ति को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बुरी तरह से रौंदा राजनपुर महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर में सुबह पीपा पुल के समीप मछली मारने निकले व्यक्ति को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बुरी तरह से रौंद दिया. जानकारी के मुताबिक घटना महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के कोसी नदी पीपा पुल के समीप घटित हुई. बुधवार की सुबह ट्रैक्टर मालिक पिंटू राय की बीआर 19 जीए 3886 से घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ के भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक राजनपुर पूरब टोला निवासी मृतक 58 वर्षीय मो रकीम मछली मारने निकले थे. तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बुरी तरह से रौंद दिया. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया है. वहीं घटना को लेकर महिषी थाना अध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है