सलखुआ . सलखुआ – सिमरी बख्तियारपुर सीमा क्षेत्र में गोरियारी गांव के सड़क पुलिया के पास बुधवार देर संध्या घर लौट रहे एक भू स्वामी को बदमाशों ने चाकू मार जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के खेरा गांव निवासी अशोक यादव जो जमीन संबंधी गौसपुर गांव में लगे राजस्व अभियान में भाग लेने गए थे. जहां से घर लौटने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया. जख्मी अशोक यादव ने बताया कि जमीन की खरीद के लिए बुधवार को गौसपुर गांव में राजस्व अभियान शिविर में गया था. जहां से देर संध्या घर लौटने के क्रम में सैनी टोला और गोरियारी के बीच पुलिया सशस्त्र बदमाशों ने घेर कर मारपीट करते चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. हल्ला पर मौके से बदमाश भाग गया. जख्मी हालत में किसी तरह में सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल गया. जहां से सहरसा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज जारी है. घटना की सूचना पर सलखुआ पुलिस अस्पताल पहुंच मामलें की जानकारी लेने में जुट गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना सीमा क्षेत्र की बताई जाती है जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

