16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व हथियार के साथ दो गिरफ्तार

हुड़दंग से शुरू हुए विवाद में युवक के पैर में मारी गोली, जख्मी

सहरसा. सक्रिय पुलिसिंग के तहत महिषी थाना पुलिस ने अवैध हथियार व 30 लीटर देसी शराब के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि बुधवार को महिषी थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि कुशहा व बलथरवा का रहने वाला प्रमोद बिंद पिता सीताराम बिंद व धनश्याम बिंद पिता महेंद्र बिंद अपने गांव से भारी मात्रा में शराब और अवैध अग्नेयास्त्र लेकर ऐना की ओर आ रहा है. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती पदाधिकारी ऐना बलथरवा कुशहा की जा ही रहे थे कि जाने के क्रम में देखा कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर बाइक घूमाकर भागने का प्रयास कर रहा है. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम घनश्याम बिंद बलथरवा वार्ड नंबर 2 कोठिया महिषी एवं प्रमोद बिंद कुशहा टोला वार्ड नंबर 2 कोठिया महिषी बताया. उक्त पकड़ाये दोनों व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी लेने पर घनश्याम बिंद के कमर से एक कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस एवं बाइक में बंधा दो बोरा से 15-15 लीटर कुल 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. उसके बाद पुलिस ने पकड़े गए शराब व बरामद हथियार के साथ बाइक को जब्त कर उक्त दोनों व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. जहां इस संबंध में महिषी थाना में दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं टीम में पुनि सह महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, पुअनि सुनील कुमार सहित महिषी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें