घटना में प्रयुक्त एक कट्टा भी बरामद सिमरी बख्तियारपुर . सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव के शर्मा टोला में पूर्व के विवाद को लेकर 20 वर्षीय युवक संजू कुमार की गोली मारकर हुई हत्या मामले में एक आरोपित को 36 घंटे के अंदर सलखुआ पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा भी बरामद किया है. हालांकि सलखुआ पुलिस इससे पूर्व एक आरोपित मुंशी शर्मा के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर सहरसा न्यायालय भेज चुकी है. गिरफ्तारी के संबंध में गुरुवार को बख्तियापुर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार को बुधवार को सूचना मिली कि संजू कुमार को गोली मारकर हत्या करने मामले का मुख्य आरोपित गागर शर्मा का पुत्र अमरदीप कुमार बख्तियापुर थाना क्षेत्र के रानी बाग में घूमता हुआ देखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बख्तियापुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को उक्त बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही बख्तियापुर पुलिस ने रानी बाग पहुंच कर आरोपित अमरदीप कुमार को हिरासत में लेते हुए सलखुआ पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद सलखुआ पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कट्टा बरामद किया. इस संबंध एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित को गुरुवार को न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है