सहरसा. श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को कोसी वासियों को एमआरआइ की सुविधा मिलने लगी है. श्री नारायण हॉस्पिटल की तरफ से अत्याधुनिक एमआरआइ की सुविधा मिलने से कोसी वासियों को बहुत बड़ी राहत मिली है. एमआरआइ कराने के लिए कोसी के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े, इसलिए मेडिकल कॉलेज की तरफ से शिवरात्रि के शुभ अवसर पर एमआरआइ की सुविधा आम आदमी को उपलब्ध करायी गयी है. हॉस्पिटल में हार्ट, यूरो, न्यूरो एवं बच्चों के सर्जरी जैसे महंगे इलाज के लिए आयुष्मान की सुविधा मिलने से रोगियों को बहुत बड़ी राहत मिली है. संस्थान संस्थापक आरके सिंह एवं कामेश्वरी कुमारी का एक ही सपना है कि कोसी इलाके के रोगियों को किसी भी तरह के इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़े. आधुनिक सुविधा के साथ उत्तम उपचार की सुविधा हर तबके को मिले. इस मौके पर श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, टेक्निशियन एवं मेडिकल सहयोगी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 11 – लगाया गया एमआरआइ मशीन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

