7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के शौर्य व संघर्ष के प्रतीक हैं महाराणा प्रताप

देश के शौर्य व संघर्ष के प्रतीक हैं महाराणा प्रताप

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जनसंपर्क कर पटना आने का दिया न्यौता पतरघट. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों बस्तियों में क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विशनपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 9 मई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारे देश के शौर्य और संघर्ष के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश की रक्षा के लिए मुगलों से लड़ाई लड़ते रहे. लड़ाई के दौरान उन्होंने घास की रोटी खायी, लेकिन कभी सर झुकाने का काम नहीं किया. मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप के संघर्ष में भामा साह का काफी सराहनीय सहयोग रहा. जिन्होंने महाराणा के लिए अपनी तिजोरी खाली कर दी थी. उन्होंने कहा कि देश के शौर्य एवं संघर्ष के प्रतीक ऐसे महापुरूषों की जयंती मनाकर उन्हें हम सब याद करेंगे. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता भाग लेंगे. मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ कपसिया, पतरघट, गोलमा, धबौली, कहरा, विशनपुर, जम्हरा सहित कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से सघन जनसंपर्क करते आगामी 9 मई को पटना में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती में शामिल होने का आग्रह किया. मंत्री के साथ जनसंपर्क यात्रा के दौरान प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार सिंह, भाजपा नेता सह उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव, कंचन सिंह, हरिओम सिंह, पूर्व जिप सदस्य मोहन सिंह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया डाॅ प्राणमोहन सिंह, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, मनोरंजन सिंह उर्फ मंत्री सिंह, गुडन सिंह, कारी यादव, राजू सिंह, जीवछकांत सिंह, सुनील सिंह, राधाकृष्णन त्यागी, प्रो राजवीर यादव, शंभुशरण सिंह, विजय सिंह, राघव सिंह, कुंदन सिंह सिप्पु, संजीव गुप्ता, आनंद देवाशीष, प्रकाश सिंह, ललित सिंह, मुकेश पोद्दार, नीरज सिंह कुमोद, आभास कुमार रमण, रघुनंदन सिंह छोटू, नितेश कुमार, सोना सुधीर सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel