22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीच नदी में लूटेरों ने मचाया आतंक, नाव सहित किसान के एक लाख के मक्के लेकर हुए फरार

सहरसा: रविवार को कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर गांव से खगड़िया ले जा रहे मक्का से लदी नाव को आधे दर्जन से भी अधिक हथियारबंद बदमाशों ने आगरदह के पास ओवरटेक कर लूट लिया. लूटी गयी नाव पर करीब एक लाख रुपये का मक्का लदा था. वहीं नाव पर सवार किसान सहित करीब सात लोगों से बदमाशों ने हथियार के बल पर मोबाइल व पैसे भी लूट लिये. इस घटना को लेकर नाव मालिक ने कनरिया पुलिस को आवेदन देकर अपनी मक्का से लदे नाव की बरामदगी करने न्याय की गुहार लगायी है.

सहरसा: रविवार को कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर गांव से खगड़िया ले जा रहे मक्का से लदी नाव को आधे दर्जन से भी अधिक हथियारबंद बदमाशों ने आगरदह के पास ओवरटेक कर लूट लिया. लूटी गयी नाव पर करीब एक लाख रुपये का मक्का लदा था. वहीं नाव पर सवार किसान सहित करीब सात लोगों से बदमाशों ने हथियार के बल पर मोबाइल व पैसे भी लूट लिये. इस घटना को लेकर नाव मालिक ने कनरिया पुलिस को आवेदन देकर अपनी मक्का से लदे नाव की बरामदगी करने न्याय की गुहार लगायी है.

बीच नदी में दिया लूट की घटना को अंजाम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को कठडुमर गांव से खगड़िया के लिए नाव खुली. नाव कठडुमर मुरलाडीह निवासी मुरारी यादव की बतायी गयी. नाव पर मक्का किसान मो नईम उर्फ नाथो एवं पवन चौधरी सहित सात लोग सवार थे. नाव जब खगड़िया की दिशा में चली तो आगरदह के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से करीब आधे दर्जन से भी अधिक 8-10 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने चदरा के नाव से ओवरटेक कर नाव को रुकवा लिया. इसके बाद मक्का से लदे नाव पर सवार मक्का किसान सहित सभी सातो लोगों से हथियार के बल पर मारपीट करते हुए मोबाइल व रुपये की लूटपाट की. इसके बाद आगर नदी तट पर नाव से सभी को उतार दिया और नाव लेकर फरार हो गये.

Also Read: डंसता रहा विषैला सांप पर डॉगी लूसी ने मरते दम तक निभाई वफादारी, गेंहुअन को मारकर बचाई घरवालों की जान
करीब एक लाख रुपये के मक्के की लूट

मक्का किसान के अनुसार, लूटा गया मक्का करीब एक लाख रुपये का था. इधर इस घटना के बाद मक्का किसान के परिवार में कोहराम मच गया. इस बाबत एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि मामले को लेकर कनरिया ओपी प्रभारी से जानकारी ली जा रही है. ऐसी घटना घटी है तो छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel