22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किये गये शराब तस्कर

विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किये गये शराब तस्कर

पतरघट. विशेष समकालीन अभियान के तहत गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अपर थाना अध्यक्ष डोली रानी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने शराब तस्करों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपर थाना अध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष डोली रानी ने बताया कि गुरुवार की रात विशेष समकालीन अभियान के तहत सहायक अवर निरीक्षक विष्णुदेव कुमार मोदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गोलमा गया भगत चौक से कुख्यात शराब तस्कर मनीष कुमार पिता रमेश साह के घर पर छापेमारी कर 100 एमएल का 7 बोतल कोडिनयुक्त नशीली विसकप सिरप बरामद करते शराब तस्कर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक दयानंद प्रसाद सिंह ने फरारी कोर्ट वारंटी गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित वार्ड 10 के निवासी भरत प्रसाद सिंह, कपसिया बस्ती स्थित वार्ड 14 के निवासी पुटूर सादा, गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित सखौड़ी बस्ती स्थित वार्ड 8 के निवासी निवासी तस्लिम मियां को गिरफ्तार कर लिया. अपर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार को शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई से अवैध शराब तस्कर, नशेड़ी एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel