शौचालय के पास एशियन पेंट्स के डब्बे में रखा था शराब सहरसा होली में लगातार शराब की खेप सहरसा पहुंच रही है. दूसरी बार सहरसा जंक्शन से जीआरपी ने शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक 15532 अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस बुधवार सुबह पहुंची थी. इस दौरान रेल थाना प्रभारी रवि भूषण अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. तभी जनरल कोच के शौचालय के पास एशियन पेंट्स का 2 डब्बा लावारिस हालत में रखा देखा गया. ट्रेन से सभी यात्री नीचे उतर चुके थे. पूछे जाने पर किसी यात्री ने डिब्बे के बारे में नहीं बताया. इसके बाद जीआरपी की टीम ने डिब्बे की तलाशी ली तो दोनों दोनों डिब्बे से 20 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. बताया जा रहा है कि प्रत्येक बोतल 750 एमएल की है. कुल 15 लीटर शराब बरामद किया गया है. सभी पंजाब ब्रांड की शराब है. फिलहाल जीआरपी ने शराब बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पूर्व रविवार को रेल थाना पुलिस ने सहरसा जंक्शन से दस बोतल विदेशी शराब बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है