सोनवर्षाराज. राजस्व महाअभियान के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सोहा ग्राम के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर रैयतों के बीच पर्चा वितरित किया गया. इस दौरान सोनवर्षा के प्रभारी सीओ आशीष कुमार द्वारा शिविर का निरीक्षण कर कर्मियों को कई निर्देश देने के साथ-साथ रैयतों से बातचीत कर महाअभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारी चितरंजन कुमार ने महाअभियान के बाबत बताया कि इसके माध्यम से रैयत खाता, खेसरा, नाम, रकबा अशुद्धि आदि की सुधार करवाने के साथ ही छूटा जमाबंदी एवं उत्तराधिकारी जैसे कार्य भी आसानी से करवा सकते है. जहां तक बंटवारा का कार्य विभागीय नियमों के अनुरूप ही किया जायेगा. राजस्व महाअभियान अगले 15 सितंबर तक जारी रहेगा. जिसमें रैयतों को उनके जमीन का पर्चा दिया जायेगा तथा 16 सितंबर से फिर से शिविर लगाकर अंचल कार्यालय द्वारा सुधारा गया पर्चा वितरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

