19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

251 कन्याओं ने शोभायात्रा में लिया भाग रायपुरा में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण की हुई शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा पंचायत के मोरकाही गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय भक्ति प्रेम ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया. इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पंडितों ने कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवायी. जिसके बाद कलश शोभायात्रा को मुख्य अतिथि व कार्यकर्ताओं ने रवाना किया. कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची. जहां कन्याओं ने कलश को स्थापित किया. कलश शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे ढोल नगाड़ों के धुन पर बच्चे व युवा नाचते गाते नजर आये. इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया. शोभायात्रा के अंत में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से महाप्रसाद ग्रहण किया. वही दोपहर बाद हरिद्वार से आये बैजू शास्त्री महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की विधिवत शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के पहले दिन ही पंडाल में कथा सुनने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर चिरंजीवी कुमार, मनोज कुशवाहा, रणबीर कुमार,राजीव कुमार, मुकेश कुशवाहा, रविंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel