एसपी पहुंचे जलई ओपी, किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश महिषी. मंगलवार को एसपी हिमांशु ने प्रखंड अंतर्गत जलई ओपी का निरीक्षण किया. एसपी हिमांशु ने थाना में संधारित गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगंतुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया एवं उन्हें अद्यतन रखने का निर्देश दिया. थाना में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन किया गया. थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गयी. लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. सीसीटीएनएस, थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व बिक्री के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया. लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों, वारंटी की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने दरभंगा- सहरसा के बॉर्डर पर स्थित इस ओपी क्षेत्र के सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तीय संस्थाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने ओपी अध्यक्ष को गंडौल चौक एवं जलई चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश देते गंडौल चौक के व्यवसायियों से भी दुकान में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आग्रह किया है. एसपी ने महिला डेस्क के बेहतर कार्य की प्रशंसा करते जलई ओपी अध्यक्ष सहित महिला पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने की घोषणा की. मौके पर डीएसपी डीके पांडेय, इंस्पेक्टर निवास कुमार, एसआई अमित कुमार व राजकमल, एएसआई मो. हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

