सिमरी बख्तियारपुर . सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को जनता दल यूनाइटेड के सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. यह अभियान जदयू के पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डकबंगला चौक के समीप जदयू नेता सुधीर सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पचास से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय को नई मजबूती मिली है, जिससे आम जनता का विश्वास लगातार बढ़ा है. जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंच रहा है. इसी का परिणाम है कि लोगों का भरोसा सरकार और जदयू पर बढ़ा है और बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. वहीं जदयू नेता ललन कुमार ने नव सदस्यों से पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इससे विकास और सुशासन की यह यात्रा और अधिक मजबूत होगी. कार्यक्रम में प्रमुख शबनम कुमारी, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, जनार्दन यादव, नरेश पासवान, मुरारी सिंह सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

