2 जनवरी को आयोजित राजकीय महोत्सव की तैयारी प्रारंभ सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर स्थित मां चंडिका मंदिर में 2 जनवरी को आयोजित राजकीय महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर परिसर में एक बैठक कर मां चंडी को महोत्सव का आमंत्रण पत्र सौंप कर गणमान्यों को आमंत्रण पत्र भेजने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.बैठक के दौरान महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, वाटरप्रूफ टेंट तथा सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही अतिरिक्त उप स्वास्थय केंद्र के समक्ष मैदान में लगाये जा रहे टेंट और मंच का निरीक्षण किया गया. बताते चलें कि आयोजित महोत्सव में अंगिका गायक सुनील छैला बिहारी की टीम द्वारा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अतिथियों के बाबत जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि महोत्सव का उद्घाटन सूबे के उप मुख्यमंत्री सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जायेगा. जबकि इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, राज्यसभा सांसद मनोज झा व गरिमामय उपस्थिति में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर के विधायक संजय सिंह, सहरसा विधायक आईपी गुप्ता, महिषी विधायक डाॅ गौतम कृष्ण सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. महोत्सव का आयोजन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

