ई रिक्शा चालकों से जबरन बैरियर वसूली को लेकर संघ ने किया बैठक सहरसा . ई-रिक्शा संघ जिला कमेटी की बैठक स्टेडियम परिसर के बाहरी भाग में शनिवार को संगठन सचिव मो अकरम व अध्यक्ष संतोष साह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में नगर निगम क्षेत्र के ई रिक्शा से बैरियर वसूले जाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. अध्यक्ष संतोष साह एवं सचिव मो अकरम ने कहा कि ई रिक्शा से बैरियर की वसूली नहीं की जाये. अन्यथा नगर निगम के घेराव के लिए ई रिक्शा चालक संघ बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि ई रिक्शा का बैरियर खत्म नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन के लिए ई रिक्शा चालक हड़ताल पर चले जायेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी. वहीं उन्होंने कहा कि जबरन डरा धमका एवं मारपीट कर बैरियर की वसूली की जाती है. जबकि रिक्शा चालक की कमाई इतनी नहीं है कि वे अपने परिवार का सही ढंग से भरण पोषण कर सके. जिसको लेकर पूर्व में जिलाधिकारी, नगर निगम महापौर एवं सदर थाने में भी आवेदन संघ द्वारा दिया गया. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसे देखते बैठक की गयी एवं इसके विरोध का निर्णय लिया गया है. मौके पर सोहेल खान, शौकत अली, मो चांद, मो हीरा, गोपाल कुमार साह, अनिल कुमार, मो इकबाल सहित सैकड़ों की संख्या में रिक्शा चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

