27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से स्वर्ण व्यवसायी की मौत

करेंट लगने से स्वर्ण व्यवसायी की मौत

सुबह छत पर टहलने के दौरान हुआ हादसा, एक होनहार युवक के रूप में थी व्यवसायिक और सामाजिक जीवन में पंकज की पहचान सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मारुफगंज निवासी स्वर्ण व्यवसायी पंकज सोनी की मौत बिजली के करेंट लगने से हो गयी. यह हृदय विदारक घटना गुरुवार की सुबह घटित हुई. जब पंकज अपने घर की छत पर टहलने गया था. मृतक के बड़े भाई संजय सोनी ने बताया कि छत की दीवार में शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली का करंट आ रहा था और सुबह की बारिश की वजह से छत और दीवारें भींगी हुई थी. टहलने के दौरान जब पंकज दीवार के संपर्क में आया तो उसे जोरदार करेंट का झटका लगा. करीब आधे घंटे बाद जब पंकज की कोई हलचल नहीं दिखी तो उनके परिवार के सदस्यों को कुछ शक हुआ और वे छत पर देखने गये. छत पर पंकज को अचेतावस्था में पड़ा देख परिजनों का होश उड़ गये. बिना किसी देरी के पंकज को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पंकज की इस आकस्मिक और दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी और अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पंकज सोनी अपने मिलनसार स्वभाव, व्यवहारिकता और अपनी मेहनत के लिए जाने जाता था. उनकी असामयिक मृत्यु ने पूरे इलाके में गहरा शोक फैला दिया. व्यवसायिक और सामाजिक जीवन में पंकज की पहचान एक होनहार युवक के रूप में थी. उनकी मौत से लोग स्तब्ध रह गये. पंकज के जानने वालों ने बताया कि वह हमेशा सभी की मदद के लिए तैयार रहता था और उनकी मुस्कान से लोग प्रभावित होते थे. जैसे ही यह खबर फैली नगरनिगम की मेयर बैन प्रिया और सदर विधायक डॉ. आलोक रंजन भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. पंकज के निधन ने उनके परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें