13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आरएम कॉलेज में हुआ मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आरएम कॉलेज में हुआ मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता

सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मैत्री पूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने किया. खेल का शुभारंभ एक ओर प्रधानाचार्य डॉ गुलरेज व राजीव कुमार झा वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र एवं डॉ अरूण कुमार झा के बीच बैडमिंटन खेलकर किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए डॉ गुलरेज ने कहा कि भारत के महान सपूत एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आज के दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया गया है . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय हर वर्ष इस दिन कोई न कोई खेल प्रतियोगिता आयोजित करती रही है उसी परंपरा को जारी रखते आज यह मैत्री पूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. पूर्व प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम है खेलों के माध्यम से शांतिपूर्ण व समावेशी समाज का निर्माण करना. यह छात्रों के लिए जीवन में खेलों की अहमियत को समझने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं सामाजिक सौहार्द्र और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करती है. डॉ राजीव कुमार झा ने कहा कि यह दिन खेलों की महत्ता एवं खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देने के साथ युवाओं को खेलों के महत्व व उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव के प्रति जागरूक करने का दिन है. समापन सत्र में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया. मंच संचालन डॉ अक्षय कुमार चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में डॉ कविता कुमारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ आरती रानी, डॉ विनय कुमार, डॉ रमाकांत रमण, डॉ लक्ष्मी कुमार कर्ण, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ बिलो राम, डॉ कमलाकांत झा, डॉ रामकेवल यादव, डॉ प्रीति, डॉ पूजा, डॉ दिनेश कुमार, सरोज कुमार, संजीव राठौड़, मकसूदन, दीपक कुमार, हैदर, डॉ सरिता कुमारी, नंद किशोर झा, हिफाजत, सुमित कुमार मिश्र, सोहराब, रमण कुमार साह, प्रमोद कुमार झा, सुधाकांत झा, शिवम, महानंद झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel