एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में दिया गया शांति का संदेश सिमरी बख्तियारपुर होली पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर ब्लॉक चौक, शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार, स्टेशन चौक होते हुए रानी बाग पहुंचा. जहां से फ्लैग मार्च रानी होते हुए रंगीनिया, पहाड़पुर, भटौनी, तरियामा सहित पूरे थाना क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान एसडीपीओ ने सड़क पर यत्र तत्र खड़ी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क किनारे यत्र तत्र वाहन न लगायें. अन्यथा वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि होली पर्व को देखते हुए हमलोगों ने आमलोगों के बीच सामाजिक सौहार्द बनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को शांति व आपसी भाईचारा के साथ मनायें. उन्होंने होली व रमजान महीना की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, दारोगा प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, सुधीर कुमार, ज्योति कुमारी, स्नेहा कुमारी, अमरजीत कुमार व 112 की पीसीआर टीम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है