मेसर्स इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मिला प्लेसमेंट सहरसा . राजकीय पोलिटेक्निक के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तहत आयोजित प्लेसमेंट प्रक्रिया में मेसर्स इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिविल इंजीनियरिंग शाखा के छठे सेमेस्टर के पांच मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन हुआ. चयनित छात्र-छात्राओं में प्रेरणा कुमारी, अनिकेत कुमार भगत, कुबेर कुमार झा, सचिन कुमार व रूपेश कुमार शामिल हैं. इस प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन टेस्ट सह साक्षात्कार का आयोजन किया गया. जिसमें सिविल ब्रांच के कुल 22 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पहले चरण में लिखित परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की गयी थी. जिसके बाद 11 चयनित छात्रों का ऑनलाइन साक्षात्कार 15 अप्रैल को हुआ. अंतिम परिणाम गुरुवार को को घोषित किया गया. जिसमें पांच छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन किया गया. इस मौके पर संस्थान प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने मेसर्स इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आभार व्यक्त करते चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह जो अवसर मिला है, इसे अपनी कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से सफलता की नई ऊंचाइयों तक लेकर जायें. विश्वास है कि यहां के सफल बच्चे जहां भी जायेंगे, अपनी प्रतिभा एवं कौशल से संस्थान का नाम रौशन करेंगे. ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रो धर्मेंद्र कुमार व प्रो सौरव कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कैंपस ड्राइव से छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है. जो उनके कैरियर को सुदृढ़ बनाते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी कंपनियों से संपर्क कर छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर दिलाने का प्रयास किया जायेगा. सिविल ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो प्रभास कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपने परिश्रम से यह उपलब्धि प्राप्त की है. यह आने वाले छात्रों के लिए एक प्रेरणा है. प्रो सारिका कुमारी, प्रो आरती कुमारी, प्रो विक्रम कुमार, प्रो श्वेता शरण भारतीय सहित अन्य व्याख्याताओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हुआ एवं चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. संस्थान ने इस पहल के लिए कंपनी एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

