सारा सामान खाक, पांच बकरी जलने से मरी, एक दुधारू भैंस झुलसी पतरघट पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती वार्ड 3 में मंगलवार की देर रात मवेशी घर में हवा के कारण उठी अलाव की चिंगारी से आग लगने से एक ही परिवार के दो लोगों का घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जब तक गृहस्वामी जागे, तब तक एक ही परिवार के दो घरों को आग ने अपनी चपेट में लि.य. इस दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी रामविलास यादव एवं इंगलिश यादव ने बताया कि दोनों के घर में आग लगने से पांच बकरी जलने से मरी और एक दुधारू भैंस गंभीर रूप से झुलस गयी. इसके अलावा घर में रखी एक बाइक, एक साईकिल, एक पंपसेट, फर्नीचर, अनाज पानी, कपड़ा, गहना सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आस पड़ोस के अन्य घरों को ग्रामीणों तथा परिजनों के सहयोग से आग पर काबू पाकर बचा लिया गया. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. आग पर काबू पाने के दौरान कई लोगों को मामूली चोटें भी लगी है. बुधवार की सुबह घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य संतोष यादव, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मुखिया पति बेचन सादा सहित अन्य के द्वारा पहुंचकर पीड़ित गृहस्वामी को तत्काल आर्थिक सहयोग करते सरकारी स्तर से सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है