11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभाग के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं नियोजित शिक्षक

विभाग के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं नियोजित शिक्षक

समस्या समाधान को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के शिक्षकों ने दिया धरना11 सूत्री मांगपत्र डीपीओ को सौंपा सहरसा . बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही शिष्टमंडल ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार को मांग पत्र सौंपा. धरना की अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने की. उन्होंने कहा कि जिले के प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षक विभाग के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. जिसको लेकर बार-बार अधिकारियों से आग्रह किया गया. लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना पर बैठने को शिक्षक विवश हुए हैं. उन्होंने कहा कि जीओबी मद से आच्छादित होने वाले शिक्षकों का जनवरी से अद्यतन मासिक वेतन भुगतान करने, एसएसए मद से आच्छादित होने वाले शिक्षकों का अद्यतन मासिक वेतन भुगतान करने, बकाया एरियर का भुगतान करने, 12 वर्ष सेवापूर्ण करने वाले नियोजित पंचायत, प्रखंड, नगर पंचायत एवं नगर निगम शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति की प्रक्रिया पर लगे रोक को हटाते हुए पूर्ण करने, नगर निगम के आठ किलोमीटर के तहत शिक्षकों को नगर परिवहन भत्ता देने, मातृत्त्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अर्जिता अवकाश एवं अन्य लंबित वेतन भुगतान अविलंब करने, प्रखंड द्वारा जमा की गयी पॉजीटिव का भुगतान वरीयता क्रम में करने विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस का ऑन बोडिंग कार्य यथाशीघ्र करने, डीएलएड सत्र 2013-15 के शिक्षकों का वेतन विसंगति अविलंब दूर करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों पर रोक लगने से पूर्व का बकाया वेतन देने, वर्ष 2022 में बहाल नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ देने संबंधी मांग पत्र दिया गया है. मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार, अमीन अकबर, सूर्य नारायण कुमार, बिंदु कुमार पन्ना, संजय कुमार सुमन, जहां अरा, नीलम कुमारी, नूतन सिंह, चंदन कुमार, बौआ रजक, पवन कुमार, सत्येंद्र कुमार, विनोद कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, अब्दुल बांकी रहमानी, सुमन सिंह, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel