13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर बह रहा नाले का पानी, उठ रही दुर्गंध

सड़क पर बह रहा नाले का पानी, उठ रही दुर्गंध

गंदगी के कारण ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय, लाेगों ने जताया विरोध सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र के कांठो पंचायत के वार्ड संख्या 15 एवं 16 में नाली का गंदा पानी अंधरी चौक से पूर्वी कोसी तटबंध पर जाने वाली मुख्य सड़क में नाली के गंदा पानी बहने व जमा रहने से स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ रही है. उक्त गांव में नियमित नाली की साफ-सफाई न होने के कारण नाली गंदगी से पूरी तरह जाम हो गया है. इन दिनों स्थिति यह है कि नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बह रहा है. रोड पर एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण राहगीर व ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. गंदगी के कारण ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है. गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं. इस कारण स्थिति और भी नारकीय हो गयी है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत में स्वच्छता की अनदेखी कर रहे अधिकारियों के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कुंदन मुखिया, अमरजीत मुखिया, मो अल्वीन, मो अंबार, नारायण मुखिया, नागो मुखिया, मो नूर आलम, मो इनतयाज, मो इलयास, पीतांबर मुखिया आदि का कहना है कि लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैलता रहता है. बरसात के दिनों में लोगों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत भी की. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला. घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजय साह ने बताया पंचायत के मुखिया की उदासीनता से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं. गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं करायी जा रही है. गंदा पानी सड़क पर जमा होने से बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि काफी दिनों से गांव में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं. इस बाबत कई बार अधिकारी व ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गयी. लेकिन आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel