14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला कांग्रेस ने लगाया जन आक्रोश चौपाल

जिला कांग्रेस ने लगाया जन आक्रोश चौपाल

ज्वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए मोदी सरकार अपना रही नये-नये हथकंडेः डॉ तारानंद सादा सहरसा . जिले के कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद में रविवार को जिला कांग्रेस ने जन आक्रोश चौपाल लगाया. इसके साथ ही सैकड़ों घरों में पार्टी का झंडा लहराया. प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता व सियाचरण सादा के संचालन में संपन्न चौपाल में बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने संबोधित करते कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली, देश के हालात, बढ़ते आतंकवाद, समाजिक वैमनस्यता को लेकर जनाक्रोश पनप रहा है. इसे दबाने व जनता का ध्यान इन ज्वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए मोदी सरकार ने नए नए हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस इस सच्चाई से जनता से रूबरू कराने के लिए चौपाल लगाया है. पुलवामा की आतंकवादी घटना में शहीद हुए वीरों की शहादत को आज तक न्याय नहीं मिला. घटना से ना तो कोई सीख ली गयी. ना ही इतने बड़े चुक के लिए जवाबदेह एजेंसी अधिकारी पर कार्रवाई की गयी. पहलगाम में हुई आतंकी वारदात में जान गंवाने वाले सैलानियों को भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिखती. खुफिया व प्रशासनिक तंत्र की विफलता स्वीकार करने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी जी व गृह मंत्री ने कोई जवाबदेही नहीं ली है. थोड़ी भी नैतिकता होती तो इस्तीफा दे देना चाहिए. हद तो यह हो गयी कि अब केंद्र सरकार व गृह मंत्री के प्रवक्ता की भुमिका कथा वाचक निभाने लगे. भाजपा व इनसे जुड़ी पार्टी के छोटे से लेकर बड़े नेता, मंत्री तक अर्नगल प्रलाप कर समाजिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं. समाज को बांट कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़कर सत्ता को हथियाने व सत्ता में बने रहना भाजपा व एनडीए की नीति है. इसके आलावा देश के लिए कोई विजन नहीं है. राहुल गांधी सड़क से संसद तक इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. उनके हाथ के साथ हर कोई आगे बढ़कर हाथ मिलाए यही राष्ट्र हित में है. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि इस चौपाल के माध्यम से कांग्रेस जन जन में जागरूकता लाने का संकल्प लिया है. एआईसीसी कोर्डिनेटर संजय महाराज मोदी सरकार पर जमकर बरसे एवं सरकार सभी मोर्चे पर विफलता गिनाई. मौके पर यूथ कांग्रेस कोर्डिनेटर भरत जोशी, राम सागर पांडेय, हीरा प्रभाकर, प्रेम लाल सादा, रमेश मंडल, प्रदीप पासवान सहित अन्य ने शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel