रैली में जिले से महागठबंधन के 10 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग सहरसा . जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को वरीय नेता डॉ तारानंद सादा, अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवेक्षक मनोज गौतम की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में आगामी एक सितंबर को पटना में प्रस्तावित राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के वोट अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी. वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि पटना के रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला के महागठबंधन की ओर से दस हजार एवं कांग्रेस की ओर से दो हजार कार्यकर्त्ता भाग लेने की तैयारी है. इसको लेकर 31 अगस्त को ही सहरसा से लगभग पचीस बस की व्यवस्था किया गया है. डॉ सादा ने कहा कि मोदीजी की सरकार की नींव हिल गयी है. साथ ही चुनाव आयोग को भी एहसास हो गया है कि मताधिकार व लोकतंत्र की हत्या नहीं कर सकते हैं. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि जिला कांग्रेस ने रैली को ऐतिहासिक एवं सफल करने के लिए कमर कस ली है. गाड़ी से लेकर पटना में रहने एवं खाने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है . बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, इंटक अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, प्रेम लाल सादा, इला पासवान, बीरेंद्र पासवान, शंभू सादा, पंकज कुमार सिंह, राम कुमार पासवान, भरत नारायण झा, बैजनाथ झा, सेवा दल के अनिल कुमार मिस्त्री, प्रदेश युवा महासचिव मृणाल कामेश, वरीय युवा नेता मनीष कुमार, एनएसयूआई के नितीश कुमार, बलभद्र झा, धीरज कुमार, शुभम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

