भाकपा की हुई बैठक सौरबाजार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में बुधवार को पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 20 मार्च को पार्टी के आवाह्न पर राज्यव्यापी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता माकपा लोकल मंत्री रमेश यादव ने की. बैठक को संबोधित करते माकपा जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा बिहार के एनडीए गठबंधन सरकार आम जनता की मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाकर जाति, धर्म के नाम पर नफरत की बीज बो रही है. गरीब भूमिहीन को बास की जमीन देने के बजाय सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घरों को तोड़ रही है. भूमि सुधार कानून को लागू करने के बजाय नीतीश-मोदी के सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. किसान को यूरिया नहीं मिल रहा है. बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है. प्रखंड अंचल थाना में बिना रिश्वत का काम करना मुनासिब नहीं समझते हैं. ऐसी सरकार और प्रशासन के खिलाफ बड़े आंदोलन का शंखनाद किया. भाकपा जिला मंत्री परमानंद ठाकुर ने कहा कि भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार हर मोर्चे पर फेल है. बैठक में सीटू नेता नसीम उद्दीन, व्यास प्रसाद यादव, कुलानंद कुमार, केशव कुमार, विपत शर्मा, बलराम यादव, उमेश प्रसाद यादव, पवन सादा, जालो रजक, बद्री राम, कमलू सादा, उपेंद्र यादव, मो कियाम, बलराम महतो सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है