सहरसा.सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने रविवार को ओपी क्षेत्र के खड़गपुर गांव स्थित चौधरी टोला निवासी स्व परमेश्वर चौधरी के पुत्र भरत चौधरी के घर छापेमारी कर देसी शराब बनाने की एक भट्टी ध्वस्त की. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओपी क्षेत्र के खड़गपुर गांव स्थित चौधरी टोला निवासी भरत चौधरी अपने घर में ही देसी शराब बनाकर उसका कारोबार करता है. सूचना के बाद उक्त घर पर जब छापेमारी की गयी तो वहां से पुलिस ने 10 लीटर जावा महुआ और 2 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. जिसके बाद गृहस्वामी देसी शराब के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही मौके पर ही शराब बनाने के लिए रखे गए जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया. इतना ही नहीं शराब बनाने के लिए प्रयोग की जा रही 5 लीटर वाली एक गैस सिलेंडर और एक भट्टी भी जब्त की गयी. वहीं शराब तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते अग्रतर कार्रवाई करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ……………………………………………………………………….. घर के आगे से बाइक की चोरी सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर 5/40 बेंगहा रोड निवासी स्व भीम सिंह के पुत्र कैलाश प्रसाद सिंह ने अपनी बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी बाइक बीआर 11 वी 8626 दरवाजे पर खड़ी थी. वे कुछ कार्य से घर के अंदर गये थे. थोड़ी देर बाद जब वापस लौटे तो देखा बाइक की चोरी हो गयी थी. चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………….. खरीदारी के दौरान बाइक हो गयी चोरी सहरसा . सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमिनिया गांव निवासी रामगुलाम रजक के पुत्र आशा देवी ने अपनी बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनका पुत्र अपने मित्र आकाशदीप के साथ उनकी बाइकबीआर 43 एडी 9988 से बाजार गया था. जहां खरीदारी के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गयी. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

