समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग सहरसा की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी सहरसा . अपने 10 सूत्री तर्कपूर्ण न्यायोचित मांगों की पूर्ति के लिए जिले के सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय सहित समाहरणालय के अधिकाधिक लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते सहायक प्रशासी पदाधिकारी अजय कुमार पासवान ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आहुत बैठक में प्रस्तुत 10 सूत्री मांगों पर संघ के राज्य स्तरीय आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की संक्षिप्त वार्ता हुई. वार्ता में कुछ मुद्दों पर सहमति जाहिर की गयी व कुछ पर साकारात्मक दृष्टि से विचार करने की बात कही. लेकिन प्रतिनिधिमंडल के बार-बार अनुरोध के बावजूद वार्ता में कही गयी बातों को लिखित प्रदान करने में असमर्थता जाहिर करते इंकार किया गया. संपन्न वार्ता की समीक्षा संघ के संघर्ष समिति की बैठक में की गयी एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय संघ के निर्णय के आलोक में जब तक मांग पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करते लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा, तब तक हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना में बीबी शहनाज बेगम, संजू कुमारी, शिखा कुमारी, रणविजय कुमार झा, अनिल पासवान, सूर्यनारायण, आदित्य राज, किशोर कुमार, अभिषेक ठाकुर, महेंद्र पासवान, श्यामल किशोर, रामप्रसाद मुखिया, मनीष कुमार सिंह, प्रयाग कुमार दास, राजेश कुमार, घनश्याम रमण, सद्दाम हुसैन, सुशील कुमार, विक्रम कुमार, अनीष कुमार, अनुज कुमार, हेमचन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार झा, रोहित राज सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

