डीलर संघ की हुई बैठक, आंदोलन की दी गयी चेतावनी सौरबाजार . पीडीएस गोदाम मैनेजर और ट्रांसपोर्टर की मनमानी से इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के डीलर पूरी तरह परेशान हैं. डीलरों ने इन दोनों के खिलाफ कोसी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. यहां के डीलरों का आरोप है कि पीडीएस गोदाम से डीलर के गोदाम पर बिना वजन कराये राशन भेजा जाता है जिसमें प्रति पैकेट में 5 से 10 किलो राशन काम रहता है जिसे पूरा करने में डीलरों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है. लाभुकों को यदि कम राशन आने की बात कही जाती है तो वे मानने को तैयार नहीं होता और विवाद बढ़ जाता है. साथ हीं टार्सपोर्टर के ड्राइवर और लेबर भी डीलर के गोदाम पर राशन उतारने के लिए मनमानी राशि मांगते हैं. साथ हीं प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडीएस गोदाम से डीलर के गोदाम तक पहुंचने में रास्ते में राशन की चोरी भी कर ली जाती है. डीलरों ने बताया कि हमलोग इन सारी समस्या को लेकर वरीय अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं लेकिन अबतक कोई कार्रवाई या सुधार नहीं हो पाया है. ऐसे में हमलोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे. सौरबाजार डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और मीडिया प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि हमलोग इस गोदाम मैनेजर और ट्रांसपोर्टर की मनमानी से तंग आ चुके हैं और वरीय पदाधिकारी को भी आवेदन देकर सुधार करने की मांग की गयी है. लेकिन कोई सुधार नहीं होने के कारण शुक्रवार को हमलोगों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि एक शिष्टमंडल फिर से वरीय अधिकारी से मिलकर समस्याओं से एक बार और अवगत करायेगा. उसके बाद यदि सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन शुरु करेंगे. मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीलरों द्वारा अपनी समस्या को लेकर जिला के वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है. जिसमें जांच कर उचित कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

