23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराने कार्यकर्ताओं के घरों में दस्तक देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता – डॉ तारानंद

पुराने कार्यकर्ताओं के घरों में दस्तक देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता - डॉ तारानंद

जिला कांग्रेस की हुई बैठक सहरसा. जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रधान व जिला के वरीय कांग्रेस नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य डॉ तारानंद सादा की उपस्थिति में हुई. बैठक को संबोधित करते डॉ सादा ने कहा कि संगठन को मजबूती देने एवं जिला में कांग्रेस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आ अब लौट चलें के तहत कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं के घरों में दस्तक देकर नये सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनायेगी. उन्होंने कहा कि अभी देश व संविधान को मोदी सरकार से खतरा है. इसलिए हर कांग्रस कार्यकर्ता की जबावदेही है कि विरोध करते मर मिटने के लिए तैयार रहें. साथ ही देश में बेरोजगारी से नौजवान परेशान हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जहांं रोज गिर रहे पुल-पुलिया प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चारों विधानसभा में तैयारी की जा रही है. इसको लेकर बूथ, पंचायत व प्रखंड कमेटी का गठन 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्व. लहटन चौधरी का बंद कोसी विकास प्राधिकार को कांग्रेस जीवित करेगी. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक जिला के सभी बूथ, पंचायत सहित प्रखंड कमेटी का सूची जिलाध्यक्ष को सुपुर्द करें. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि जिस प्रखंड में संगठन के प्रति लापरवाही होगी. जिम्मेवारी तय कर प्रदेश को उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीना प्रखंड में बैठक की जायेगी. स्थानीय जन समस्या के लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना व आंदोलन किया जायेगा. पुराने कांग्रेसी के घर-घर जाकर नये सदस्य बनाये जायेंगे. बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि रामसागर पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, साजन शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल, राम कुमार पासवान, मो मजनू हैदर केश, प्रदेश युवा सचिव सुदीप कुमार सुमन, महिला जिला अध्यक्ष रेखा झा, उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, युवा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, राज नारायण पंडित, मो गयासुद्दीन खान, प्रियव्रत सादा, सूजय कुमार ठाकुर, मृत्युंजय कुमार सिंह, बिहारी सादा, रमेश कुमार मंडल, बैधनाथ झा, मंगल झा, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रशांत यादव, मो नज़मूल होदा, नवीन शंकर झा, गजेंद्र कुमार यादव, नारायण यादव, वीरेंद्र पासवान, चंद्र मोहन मिश्र, मो गफ्फार, भरत नारायण झा, मो साकिर हुसैन, मीडिया संयोजक आशीष कुमार, अजित सरकार, डेविड यादव, राजेश यादव, शशि शेखर, शोभाकांत झा, अफरोज आलम खान व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel