सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नंबर 35/4 निवासी रंजीत राम ने अपने पड़ोसी पर मारपीट कर जख्मी करने व लूटपाट का आरोप लगाते सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि भाई के बकरी का बच्चा उछल कर पड़ोसी रामजी राम के आंगन में चला गया. इससे आक्रोशित होकर रामजी राम, नीतीश कुमार राम, बुच्ची देवी व पूजा कुमारी लाठी डंडा से उनकी पत्नी ममता देवी, पुत्र रोहित कुमार, पुत्री संजू कुमारी, भाई संजीत राम को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व ताला तोड़ कर बक्से से 25 हजार रुपया व जेवरात लूट लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

