20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग के कोई भी पदाधिकारियों का नहीं चलेगी अफसरशाही -दिलीप जायसवाल

विभाग के कोई भी पदाधिकारियों का नहीं चलेगी अफसरशाही -दिलीप जायसवाल

पूर्व विधायक ने चांदी का मुकुट पहनाकर जिला प्रभारी मंत्री का किया स्वागत सहरसा . भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को राजस्व व भूमि सुधार विभाग मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल के पहली बार सहरसा आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू के संचालन में किया गया. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत करते पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं उन्हें बधाई दी. आयोजित सम्मान समारोह में महापौर बैन प्रिया, प्रदेश नेत्री लाजवंती झा, माधव चौधरी, शशि शेखर सम्राट, अरविंद सिंह, सुमित कुमार, जिला मंत्री पंकज पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मन्नू रिस्की ने प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत किया. जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते कहा कि सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान व जन समस्याओं का निदान करने के लिए प्रभारी मंत्री सहरसा की धरती पर लगातार आते रहेंगे. हम सभी पार्टी कार्यकर्ता समय-समय पर मंत्री जी को समस्याओं से अवगत कराते रहेंगे. वहीं मंत्री ने बताया कि वे जिले में प्रभारी मंत्री के रूप में आये हैं. बहुत से विभाग में कमियां नजर आयी है. सभी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. पुनः कुछ दिनों के भीतर ही फिर पहुंच कर सभी जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का निदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे. किसी भी विभाग के कोई भी पदाधिकारी का अफसरशाही उनके रहते नहीं चलेगी. जिनका शिकायत आता है तो ऐसे पदाधिकारी को तुरंत बर्खास्त करते उस पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास, जिला मंत्री मुकेश मानस, नगर अध्यक्ष भैरव झा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय, बीएन साहनी, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल मुखिया, अनमोल भगत, रिंकी देवी, सुगामनी देवी, मंडल महामंत्री रंजीत यादव, अभिलाष कुमार, घूरन ठाकुर सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 13 बेंचों का किया गया गठन सहरसा . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शनिवार को टेन कोर्ट व्यवहार न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा एवं 10:30 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला जज गोपाल जी राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे. लोक अदालत में मामलों की सुनवाई को लेकर कुल 13 बेंचों का गठन किया गया है. इसके संचालन के लिए 13 न्यायिक अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इनमें पूर्व लंबित मुकदमों के अलावा अपराधिक वाद न्यायाधिकरण एमएसीटी एनआइ एक्ट की धारा 138 के तहत वाद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक ऋण वसूली के मामले, वैवाहिक विवाद तलाक के मामलों को छोड़कर से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, विद्युत तथा पानी बिल संबंधित वाद चोरी मामले को छोड़कर, टेलीफोन संबंधित मामले, वेतन भत्ता एवं सेवानिवृति लाभ संबंधित मामले, अन्य दीवानी वाद के समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वादों का त्वरित निपटारा किया जायेगा. विभिन्न प्रकार के मामलों के लिए अलग-अलग बेंच का गठन किया गया है. दूर दराज से आने वाले पक्षकारों को जानकारी देने के लिए पूछताछ केंद्र एवं अन्य कई व्यवस्थाएं की गयी है. जिससे पक्षकारों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोक अदालत की सफलता के लिए हर स्तर पर प्रयास किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें