21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन निकासी के नाम पर फिंगर प्रिंट लेकर बंधन बैंक के कर्मियों ने की लाखों की ठगी

लोन निकासी के नाम पर फिंगर प्रिंट लेकर बंधन बैंक के कर्मियों ने की लाखों की ठगी

दर्जनों महिलाएं परेशान होकर इधर उधर काट रही चक्कर सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार स्थित बंधन बैंक के कर्मियों ने लोन की राशि निकासी के नाम पर लाखों की ठगी कर ली व फरार हो गया. जिसके कारण दर्जनों महिलाएं परेशान होकर इधर-उधर चक्कर काट रही हैं. ठगी का शिकार बनी पटोरी निवासी सोनी देवी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मैं बंधन बैंक बिहरा का ग्राहक हूं. मुझे बैंक से दो लाख रुपये का पर्सनल लोन 4 नवंबर को पास हुआ. उसी दिन रात 9 बजे ब्रांच के 5 कर्मी बैंक मैनेजर सुधीर कुमार, ओई मुकेश कुमार, एलएसओ राम नरेश कुमार, आरओ बंटी कुमार, आरई अखिलेश कुमार मेरी दुकान पर आये. उन्होंने कहा कि ग्राहक से फिंगर लेने के बाद ही आपका लोन एमाउंट खाता में जायेगा. आरई अखिलेश कुमार ने घर पर मुझसे फिंगर लिया और कहा कि बैंक एमाउंट आपके लोन एकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं. कल आकर रुपया निकासी कर सकते हैं. जब पैसा निकालने गये तो बोला आज कैश नहीं है, कल मिलेगा. चार-पांच दिन के बाद ब्रांच गये तो नये बैंक कर्मी को देखा. पूछने पर कहा कि वे भाग गये. बचत खाता चेक करवाया तो खाता से 4 नवंबर को ही रुपये की निकासी हो गयी थी. उन्होंने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद व विनोद झा ने पटोरी बाजार पहुंचकर ठगी का शिकार हुई दर्जनों महिलाओं के साथ बैठक की. दर्जनों महिलाओं ने लाखों की ठगी कर भागने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि बंधन बैंक द्वारा गरीब महिलाओं से लोन की राशि का निकासी कर लाखों की ठगी की गयी है. जिसपर कार्रवाई आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel