13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव सेवा में एएनएम की है महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ केआर पटेल

मानव सेवा में एएनएम की है महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ केआर पटेल

रामचंद्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज में हुआ ओथ सेरेमनी सहरसा . सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचन्द्र विद्यापीठ पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज नारायण विहार सोहा में शुक्रवार को सत्र 2023 -25 के एएनएम की छात्राओं का ओथ सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि गवर्नमेंट एएनएम स्कूल सहरसा के प्राचार्य डॉ केआर पटेल व रामचंद्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व रामचंद्र विद्यापीठ पारामेडिकल के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मौजूद लोगों ने नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि करते उन्हें याद किया. नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष अनुप्रिया ने सभी अतिथियों के स्वागत व सम्मान. में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि गर्वमेंट एएनएम स्कूल के प्राचार्य डॉ केआर पटेल ने छात्राओं को ओथ दिलवाते कहा कि कोरोना काल के समय नर्सिंग कर्मियों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा की. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने शपथ ली है, उसी विश्वास के साथ आप अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करेंगे. चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि किसी भी काम को करने जाते हैं तो उसके जनक की ओर जाते हैं. आज इस शपथ के साथ ही एक जनक रजिस्टरर्ड नर्स के साथ एक अतिरिक्त जिम्मेवारी भी आप सभी को मिल गयी है. यह कोई साधारण प्रोफेशन नहीं है. इस क्षेत्र में आप कितने भी कष्ट में हो, लेकिन जब कोई मरीज आपके पास आता है तो आप मुस्कुराहट के साथ उनकी सेवा करते हैं. ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी संजीत कुमार खां, डॉ सादन शम्सी, अखिलेश कुमार, विश्वनाथ कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel