सहरसा – बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के आरती पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा चालक फरार, स्कोर्पियो को पुलिस ने किया जब्त सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत सहरसा- बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के आरती पेट्रोल पंप के समीप स्थित पुल के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम उस वक्त हुई, जब वृद्ध अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर शौच कर वापस अपने घर लौट रहे थे. मृतक वृद्ध बलवाहाट थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल रजक थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम छोटेलाल राजा अपने घर से शौच करने के लिए घर से महज कुछ ही दूरी पर गये हुए थे. इसी दौरान शौच कर वह वापस अपने घर लौट रहे थे कि आरती पेट्रोल पंप के समीप स्थित पुल के पास सहरसा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पंसस परितोष कुमार अंशु ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल सहरसा में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कोर्पियो को अपने कब्जे में लिया. लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इधर घटना की सूचना पर पहुंची बलवाहाट पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए स्कोर्पियो को जब्त कर लिया. घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी कोशिला देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कोर्पियो को जब्त किया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है