10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रायण में 4 करोड़ 32 लाख की राशि से बनेगा 30 बेड का सीएचसी अस्पताल

प्रखंड क्षेत्र के चंद्रायण रेफरल अस्पताल परिसर में 4 करोड़ 32 लाख की राशि से बनने वाले 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का विधायक गुंजेश्वर साह ने शिलान्यास किया.

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के चंद्रायण रेफरल अस्पताल परिसर में 4 करोड़ 32 लाख की राशि से बनने वाले 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का विधायक गुंजेश्वर साह ने शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम स्वास्थ्य प्रबंधक अमित चंचल की अध्यक्षता में विधायक के साथ सीएस कात्यायनी मिश्रा ने भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के बाद विधायक गुंजेश्वर साह व सीएस डॉ कात्यायनी मिश्रा का बुके देकर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित चंचल ने स्वागत किया. मौके अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि चंद्रायण से 8 किमी नवहट्टा व 25 किमी दूर सहरसा लोगों को अपने उपचार के लिए जाना नहीं पड़ेगा. चंद्रायण रेफरल अस्पताल की स्थिती बद से बदतर हो गयी है. जिस कारण लोगों को समुचित इलाज में परेशानी होती थी. इसलिए मुख्यमंत्री से मिलकर चंद्रायण की समस्या से अवगत कराकर इस सीएचसी भवन की मंजूरी करवाया है. वहीं सीएस कात्यायनी मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही भवन का निर्माण कराकर अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. 37 स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना के लिए विभागीय तैयारी की जा रही है. मौके पर डीपीएम विनय रंजन, जदयू नेता इस्तियाक खान, बीजेपी नेता बीएन साहनी, हीरेंद्र मिश्र, अबूतलह जावेद, भीमनाराय महतो, साफीउल्लाह कारी, प्रणव राघव, बीजेपी अध्यक्ष कृष्णा साह, विनोद कुमार मंडल, सहायक अभियंता मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. फोटो – सहरसा 15 – विधायक व सीएस का बुके देकर स्वागत करते स्वास्थ्य प्रबंधक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel