21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पंसस का हाथ काट डाला

सत्तर कटैया (सहरसा) : पुरीख पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश झा उर्फ दीना झा पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला हुआ. हमलावर ने तलवार से प्रहार कर दिनेश का दाहिना हाथ काट कर अलग कर दिया. बायें हाथ की तजर्नी को भी आधा काट डाला. हमलावरों ने दिनेश के सिर पर भी प्रहार किया. […]

सत्तर कटैया (सहरसा) : पुरीख पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश झा उर्फ दीना झा पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला हुआ. हमलावर ने तलवार से प्रहार कर दिनेश का दाहिना हाथ काट कर अलग कर दिया. बायें हाथ की तजर्नी को भी आधा काट डाला. हमलावरों ने दिनेश के सिर पर भी प्रहार किया. गंभीर रूप से घायल श्री झा को सूर्या हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भी दिनेश मॉर्निग वाक करने पुरीख नहर की तरफ निकले.

लौटने के क्रम में महादेव टोला के पास कमरा बगीचा में पूर्व से घात लगाये गांव के विदेशी पासवान उर्फ विनय पासवान सहित चार-पांच अज्ञात लोगों ने तलवार से जानलेवा हमला किया. इस हमले में वह बेहोश हो गये. लोगों के शोर मचाने व ग्रामीणों को आता देख अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया. सूचना पाते ही बिहरा थानाध्यक्ष नन्हकू राम व एसआइ राजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे.

डीएसपी ने किया स्थल निरीक्षण

डीएसपी प्रेम सागर व सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे बिहरा थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया. डीएसपी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों से लेने के बाद हर हाल में दोषी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इधर, घायल पंसस दिनेश झा को देखने जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों का तांता लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें