उपद्रव. मनोहर हाइ स्कूल, बैजनाथपुर में चल रही है फोकानिया की परीक्षा
Advertisement
नकल करने से रोका, तो दारोगा से की हाथापाई, किया सड़क जाम
उपद्रव. मनोहर हाइ स्कूल, बैजनाथपुर में चल रही है फोकानिया की परीक्षा फोकानिया की परीक्षा में नकल से रोकने पर छात्र उग्र हो गये. दारोगा से हाथापाई की. विरोध में सड़क जाम कर दिया.बाद में एसडीओ व एसडीपीओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. बैजनाथपुर : मनोहर हाई स्कूल में चल रही फोकानिया की […]
फोकानिया की परीक्षा में नकल से रोकने पर छात्र उग्र हो गये. दारोगा से हाथापाई की. विरोध में सड़क जाम कर दिया.बाद में एसडीओ व एसडीपीओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
बैजनाथपुर : मनोहर हाई स्कूल में चल रही फोकानिया की परीक्षा में परीक्षार्थी को नकल करने से रोका तो परीक्षा उग्र हो गये और जांच कर रहे दारोगा से हाथापाई शुरू कर दी. दारोगा के किसी तरह बच कर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने बाहर निकल सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस शिविर प्रभारी के पहुंचने के बाद भी जाम कर रहे लोगों ने नहीं सुनी. अंत में सदर एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध विश्वास के पहुंचने व समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कर आवागमन को सामान्य किया. जानकारी के अनुसार मनोहर उच्च विद्यालय केंद्र पर चल रही फोकानिया की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को वहां खुल कर नकल करने की शिकायत आयी थी. जिस पर पुलिस शिविर से पहुंचे दारोगा भूपेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत को सही पाते सबों को पहले चेतावनी दी. फिर जांच के क्रम में लगभग सभी छात्रों के पास से किताब,
गेस पेपर के अलावे पर्याप्त संख्या में चिट-पुरजे मिले.
एसडीओ को आना पड़ा : पुलिस द्वारा नकल सामग्रियों को जब्त करने से परीक्षार्थी उग्र हो गये और जांच कर रहे दारोगा से हाथापाई शुरू कर दी. पुलिस बलों के साथ दारोगा के किसी तरह केंद्र से बाहर आने के बाद परीक्षार्थी ने भी अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर बाहर निकल गये व सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घंटों यातायात बाधित रहने के बाद जानकारी पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार सदल-बल पहुंच परीक्षार्थयों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. छात्र वरीय अधिकारी को बुलाने की जिद कर रहे थे.
शिविर अध्यक्ष द्वारा सूचित किए जाने पर सदर एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध विश्वास जाम स्थल पर पहुंच जाम कर रहे छात्रों से बात की. जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाते सड़क जाम समाप्त कराया जा सका.
यातायात बाधित रहने से लोगों को हुई परेशानी
घर समझ लिया था परीक्षा केंद्र को
केंद्राधीक्षक सह मनोहर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रामाकांत यादव ने बताया कि पहले दिन से ही सभी परीक्षार्थियों को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा में शामिल होने की बात कह दी गयी थी. लेकिन कोई उनकी बात मानने को तैयार नहीं था. लगभग सभी परीक्षार्थी किताब, गेस पेपर व चिट-पुरजों से भरा बैग व मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों को बैग व मोबाइल बरामदे पर रखने की भी हिदायत दी गयी.
लेकिन वे इस आदेश को भी नहीं माने. उन्होंने बताया कि लगभग सभी परीक्षार्थी नकल कर ही लिख रहे हैं. नकल रोकने के लिए उन्होंने पुलिस शिविर से बलों की मांग की थी. लेकिन नकल करने वाले छात्र उनसे भी उलझ कर सड़क जाम कर दिया. उन्होंने बताया कि वे मदरसा बोर्ड सहित शिक्षा विभाग को केंद्र रद्द करने की मांग करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement