प्रतिनिधि, सत्तर कटैया(सहरसा): बारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लालगंज में बुधवार को हेडमास्टर हेमंत कुमार साह से ग्रामीणों द्वारा लूटी गयी पोशाक योजना की राशि बिहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को विद्यालय के एक कमरे से बरामद कर लिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि विद्यालय पहुंचा तो पता चला कि खिड़की के बाहर से किसी ने रात में ही कमरे में पैसा फेंक दिया है. यह सूचना बिहरा थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सुबोध यादव, एसआइ राजीव कुमार ने विद्यालय के जलावन रखने वाले एक जजर्र कमरे की खिड़की के पास से पांच सौ का 84 नोट, एक सौ का छह बंडल तथा एक सौ रुपये का नोट कुल मिला कर एक लाख दो हजार एक सौ रुपये बरामद किये. थानाध्यक्ष मो मकसूद अशरफी ने बताया कि रात भर छापेमारी व दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने पर पुलिस के भय से लुटेरों ने नोट के बंडल को खिड़की के अंदर फेंक दिया. उन्होंने कहा कि पोशाक राशि लूट कांड के आरोपी छठू मुखिया व सोहन मुखिया सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है. मालूम हो कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बुधवार को गांव के ही कुछ लोगों ने पोशाक राशि वितरण करने के क्रम में एक लाख 25 हजार रुपया मारपीट कर लूट लिया और फरार हो गये थे. इस मामले में बिहरा थाना में दो नामजद सहित चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
राशि बरामद होने से बच्चों में खुशी
लूटी गयी पोशाक राशि शुक्रवार को बरामद हो जाने से विद्यालय के छात्र-छात्रओं सहित अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. राशि लूट की घटना से सबों में मायूसी छा गयी थी. हालांकि अभी भी लगभग 23 हजार रुपये बरामद होना बाकी है, फिर भी इतनी राशि बरामद होने से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास जगा है. पंचायत के मुखिया अनिल मुखिया, सरपंच पति प्रमोद यादव, डीलर पवन झा, रोहित मुखिया, विंदेश्वरी कामत, मोती दास सहित कई ने बताया कि इस घटना में बिहरा थाना पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है.