10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जिलों को जोड़ेगा बोहुअरबा पुल

बनमा इटहरी : प्रखंड के सहुरिया पंचायत के बोहुअरबा गांव को दो भागों में विभक्त करने वाली तिलावे नदी पर आठ करौड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन आरसीसी पुल का शिलान्यास गुरुवार को पूर्व मंत्री सह सिमरीबख्तियारपुर विघायक दिनेश चन्द्र यादव एवं स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने संयुक्त रूप से किया. श्री यादव […]

बनमा इटहरी : प्रखंड के सहुरिया पंचायत के बोहुअरबा गांव को दो भागों में विभक्त करने वाली तिलावे नदी पर आठ करौड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन आरसीसी पुल का शिलान्यास गुरुवार को पूर्व मंत्री सह सिमरीबख्तियारपुर विघायक दिनेश चन्द्र यादव एवं स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने संयुक्त रूप से किया. श्री यादव ने कहा कि इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से यहां के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जायेंगे.

दो गांव ही नही दो जिला सहरसा और खगड़िया भी आपस मे जुड़ जाऐंगे. उन्होंने संवेदक अविलंब योजना पूर्ण करने की हिदायत दी. स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने दिनेश चन्द्र यादव की प्रशंसा करते कहा कि यहां के लोगों ने जिस उल्लास के साथ जीता कर सम्मान दिया, उसे आने वाले समय चुकायेंगे. इस पंचवर्षीय अवघि मे हर गांव मे सड़क एवं घर मे बिजली पहुंचा दी जायेगी. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता मे मंच का संचालन कर रहे राजद के वरीय नेता जाफर आलम ने कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में इतना अघिक विकास हुआ कि यहां के लोगों ने इन्हें विकास पुत्र की संज्ञा दे दी.
अब अगली पीढी इन्हें विकास पिता के रूप में अंबोधित करेंगे. सभा को जिले के पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष अंजुम हुसैन, जदयू जिलाअघ्यक्ष धनिकलाल मुखिया, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता गरीब दास, महावीर यादव, राजद प्रखंड अघ्यक्ष अमरेन्द यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर ग्रामीण घनश्याम यादव, दीनदयाल दिनकर, विलास कुमार, रंजय कुमार, अमीत कुमार, विनय कुमार, गोलू झा, नरेश यादव, देवनन्दन यादव, पुरेन्दर यादव, मो ईसा, मुखिया जमील अफताब, गजाधर यादव, सत्यनारायण यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें