7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से रंगदारी मामले में दो धराये

तीन लोगों से दो दिन पहले मांगी थी रंगदारी सहरसा सिटी : शहर के नयाबाजार स्थित हर्ट केयर क्लीनिक के संचालक डॉ आईडी सिंह, डॉ ब्रजेश सिंह व कोसी पैथोलॉजी के संचालक से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया […]

तीन लोगों से दो दिन पहले मांगी थी रंगदारी

सहरसा सिटी : शहर के नयाबाजार स्थित हर्ट केयर क्लीनिक के संचालक डॉ आईडी सिंह, डॉ ब्रजेश सिंह व कोसी पैथोलॉजी के संचालक से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस उदभेदन में जुट गयी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान नयाबाजार निवासी गौतम कुमार व पीएचईडी कॉलनी निवासी गौरव सिह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
प्रेमलता के आधार कार्ड पर निकला सिम: थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी है. वह सराही के किसी प्रेमलता नाम की महिला की है. प्रेमलता से पूछताछ करने पर उसने नंबर से इंकार कर दिया. पूछताछ में उसने बताया कि ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिये उसने अपना आधार कार्ड व शैक्षणिक प्रमाण पत्र पीएचईडी कॉलनी के गौरब कुमार को दी थी. गौरव को हिरासत में लेने पर उसने बताया कि वह फॉर्म भरने का जिम्मा गौतम कुमार राय व मत्सगंधा निवासी सुमन सौरभ उर्फ पिंटू को दिये थे. गौतम को हिरासत में लेने पर उसने बताया कि प्रेमलता का आधार कार्ड पर उसका फरजी दस्तखत कर सिम निकलवाया जो सुमन सौरभ के पास है.
पुलिस की चहल कदमी बढ़ी
नयाबाजार में मामला सामने आने के बाद नयाबाजार क्षेत्र में पुलिस की चहलकदमी बढ़ गई है. स्थानीय लोगो ने बताया कि पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग व क्लीनिकों पर नजर रखी जा रही है. थानाध्यक्ष से लेकर वरीय अधिकारियों की वाहन क्षेत्र में गश्त लगाती नजर आती है.
मीटर रीडर है गौतम
पुलिस के गिरफ्त में आ चुका गौतम राय बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करता है वही उसके पिता घर पर जेनरल स्टोर चलाते है. दो युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है अन्य की गिरफ्तारी व सिम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें